Wed. Jan 22nd, 2025
    दिल्ली प्रदुषण

    दिवाली के त्योहार के खत्म होने के साथ ही दिल्ली के वायुमंडल की हालत और भी नाज़ुक हो गयी है। दिल्ली के कई इलाकों में सुबह और शाम के वक़्त धुंध की एक मोटी परत देखने को मिल रही है।

    वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान व अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता इंडेक्स (AQI) बेहद प्रदूषित दर्ज़ हुआ है।

    प्रदूषण के मामले में दिल्ली में सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक लोधी रोड में प्रदूषण कारक पीएम 2.5 का स्तर 407 के साथ ही ‘गंभीर’ व पीएम 10 का स्तर 277 के साथ मध्यम रिकॉर्ड हुआ है।

    दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में AQI का स्तर 533 व श्रीनिवासपुरी में यही स्तर 422 दर्ज़ किया गया है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में लागू हुई 10 दिनों की प्रदूषण इमरजेंसी

    मालूम हो कि AQI 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ व 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

    इसी तरह शुक्रवार को दिल्ली में AQI 428 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में धुंध अभी कुछ दिन बनी रहेगी।

    गौरतलब है कि एक रिपोर्ट ने दावा कर यह बताया है कि इस वर्ष दिल्ली व उसके आस-पास के इलाकों में करीब 50 लाख किलोग्राम कुल वजन के पटाखे जलाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: बिना प्रदुषण का पटाखा, CSIR के वैज्ञानिकों ने पेश किया ‘ग्रीन क्रैकर’

    इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली व इसके आस-पास के इलाकों में पटाखों को जलाने के लिए समय सीमा का भी निर्धारण किया था। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को दिवाली के दिन सिर्फ 8 से 10 बजे तक ही पटाखे जलाए जाने को कहा था।

    हालाँकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी दिल्ली की हवा में किसी भी तरह का बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें: प्रदूषण के चलते एक दिन में दिल्ली में वसूला गया 83 लाख का जुर्माना

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *