Sun. Jan 19th, 2025
    टेलिकॉम कंपनी

    दिवाली के मौके पर सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान पेश किए हैं। इन कंपनियों के खास प्लान में ग्राहकों को साधारण कॉम्बो प्लान से अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है।

    इस क्रम में में रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोड़ाफोन ने दिवाली स्पेशल ऑफर पेश किए हैं। नीचे हम आपको क्रमागत तरीके से इन सभी कंपनियों के दिवाली ऑफर की जानकारी विस्तारपूर्वक दे रहे हैं-

    दिवाली पर जियो का स्पेशल प्लान (diwali jio offer)

    इस दिवाली जियो ने अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान पेश किया है। इसके तहत जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 1,699 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान की सबसे खास बात इस प्लान की वैधता है। तह प्लान ग्राहकों को 365 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है।

    हालाँकि ग्राहकों को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि ग्राहक इस प्लान को 30 नवंबर के पहले ही ले सकते हैं। इस प्लान के तहत जियो अपने ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा व रोजाना 100 एसएमएस के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। मालूम हो कि इस प्लान के तहत जियो ने वॉइस कॉलिंग के लिए कोई लिमिट नहीं रखी है, जबकि 1.5 जीबी डाटा का इस्तेमाल करने के बाद ग्राहक को 64 केबीपीएस की स्पीड मिलेगी।

    इस तरह से जियो के इस प्लान के साथ ग्राहकों को कुल 547.5 जीबी डाटा मिलेगा, जबकि जियो की जियो टीवी समेत तमाम अन्य सुविधाओं का भी मुफ्त लाभ मिलेगा।

    बीएसएनएल के दिवाली ऑफर (bsnl diwali offer)

    सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इस दिवाली अपने ग्राहकों के लिए 2 खास प्लान पेश किए हैं। इस प्लान की कीमत 1,699 रुपये व 2,099 रुपये रखी गयी है। गौरतलब है कि इस दोनों ही प्लान की वैधता 365 दिन की है। इसी के साथ दोनों ही प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

    डाटा के मामले में दोनों प्लान अलग है। 1,699 रुपये के प्लान में ग्राहक को रोजाना 3जीबी डाटा मिलेगा, जबकि 2,099 रुपये के प्लान में ग्राहक को 1460 जीबी कुल डाटा मिलेगा, इसके लिए बीएसएनएल ने कोई दैनिक लिमिट नहीं रखी है। हालाँकि दोनों ही प्लान में डाटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहक को 128 केबीपीएस की स्पीड दे डाटा मिलेगा।

    दिवाली पर एयरटेल का ऑफर (airtel diwali offer)

    एयरटेल ने इस दिवाली अपने प्लान में बदलाव किए हैं। इसके तहत एयरटेल अपने 219 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 एसएमएस प्रति दिन की दर से दे रहा है। इस प्लान में एयरटेल अब 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 1.5 जीबी डाटा भी उपलब्ध करवा रहा है।

    वहीं एयरटेल के 419 रुपये व 399 रुपये के प्लान अब क्रमशः 70 दिन व 82 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। इन प्लान के अन्य फायदे 219 रुपये क प्लान की ही तरह हैं।

    इसी के साथ एयरटेल अब नए ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन की खरीद पर 2000 रुपये के कैशबैक का भी ऑफर दे रहा है।

    वोड़ाफोन का दिवाली कॉम्बो ऑफर (vodafone diwali combo offer)

    वोड़ाफोन ने इस दिवाली कोई स्पेशल प्लान नहीं उतारा है, बल्कि अपने पुराने प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। इसी के तहत वोड़ाफोन अपने 209 रुपये के प्लान में अब अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इस प्लान के साथ ग्राहक को रोजाना 1.5 जीबी डाटा भी मिल रहा है।

    इसी क्रम में वोड़ाफोन ने अपने 479 रुपये व 529 रुपये के प्लान की वैधता को बदलकर अब क्रमशः 84 दिन व 90 दिन कर दिया है। इस इन दोनों ही प्लान के अन्य सभी फायदे 209 रुपये के प्लान के जैसे ही हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *