Wed. Jan 22nd, 2025
    बारिश के कारण चार महीनों में दूसरी बार दिल्ली की हवा में देखने के मिला सुधार, दर्ज़ की गयी 'संतोषजनक' केटेगरी में

    इतने वक़्त बाद आखिरकार दिल्ली की हवा में सुधार देखने के लिए मिला है। बारिश और तेज़ हवा की गति के साथ, मंगलवार की शाम को वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया और इतने वक़्त बाद वे ‘संतोषजनक’ केटेगरी में अपना स्थान बना पाई। सफर के मुताबिक, बुधवार की सुबह को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 85 तक दर्ज़ किया गया।

    पिछले चार महीनों में, वायु गुणवत्ता दूसरी बार ‘संतोषजनक’ केटेगरी में दर्ज़ की गयी। पिछले बार, 12 अक्टूबर तो ये राहत की साँस लेने को मिली थी। मंगलवार को होने वाली बारिश के कारण, हवा में मौजूद प्रदूषक धुल गए जिससे वायु सांफ हो गयी। सफर ने कहा कि बारिश से ज्यादा असर हवा की तेज़ गति (5.7kmph) ने किया है जिससे राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार देखने के लिए मिला।

    हालांकि बारिश का प्रभाव कुछ ही वक़्त तक रहेगा और AQI की कल तक ‘माध्यम’ केटेगरी तक बढ़ने की भविष्यवाणी की गयी है। सफर ने भविष्यवाणी की है कि AQI अगले तीन दिनों के लिए, ‘माध्यम’ से ‘खराब’ केटेगरी में ही रहेगा।

    ANI के अनुसार, बुधवार सुबह को प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों ही लोधी रोड एरिया में 84 और 73 तक दर्ज़ किये गए जो ‘संतोषजनक’ केटेगरी में आते हैं।

    बुधवार को, दिल्ली का कुल पीएम 2.5 ‘संतोषजनक’ केटेगरी में 51 तक दर्ज़ किया गया जबकि पीएम 10 भी ‘संतोषजनक’ केटेगरी में 74 तक दर्ज़ किया गया।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *