संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंच जाने का मुद्दा उठाया गया। इस मुद्दे कई नेताओं द्वारा अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी गई। इस दौरान पूर्वी दिल्ली से भाजपा सासंद गौतम गंभीर भी वहां मौजूद रहे।
सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर लोकसभा में कहा कि चर्चा का विषय कुछ ऐसा है जो हमारी जाति, पंथ, उम्र और धर्म निरपेक्ष हम सभी को प्रभावित करता है। जब हम खड़े होते हैं और संसद में इस बारे में बात करते हैं तो यह हमें प्रभावित करता है। यह उच्च समय है, जब हम इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना बंद कर दें।
Gautam Gambhir, BJP: The state is that of a climate emergency – Delhi is the worst affected. The state can no longer get away with gimmick like Odd-Even & banning construction sites. We need long term sustainable solutions&stop the blame game. It's time to own up&act responsibly. https://t.co/nD0Nc8lgBr
— ANI (@ANI) November 19, 2019
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि यह एक आपातकालीन स्थिति है। दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित है। सरकार अब ऑड-ईवन और निर्माण स्थलों पर प्रतिबंध लगाने जैसे हथकंडों के जिरए बच कर नहीं निकल सकती। हमें दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता है। इसे लेकर दोष खेल को रोकना होगा। यह समय जिम्मेदारी लेने का और कार्य करने का है।