Fri. Nov 15th, 2024

    राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले ‘यूथ की आवाज’ समिट में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, ऋतुचक्र स्वास्थ्य प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, व्यक्तिगत आजादी, जैसे विषयों पर बातचीत, कार्यशाला, संगोष्ठी और लर्निग लैब हिस्सा बनेंगे। दिल्ली में यूथ की आवाज समिट का दूसरा संस्करण डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 20-21 दिसबंर को आयोजित होने वाला है। यह एक ऐसा मंच है, जहां भारतीय युवा विश्व को आकार देने के लिए गंभीर मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं।

    इस बार सम्मेलन की खासियत यह है कि इसमें नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी शामिल होंगे।

    इस सम्मेलन में 30 से ज्यादा चेंजमेकर एकजुट होंगे। इसमें कक्षा 11 के छात्र अमन शर्मा (जलवायु चैंपियन), भारत की पहली महिला उबर चालक गुलेश चौहान, एक अन्य जलवायु चैंपियन रिद्धिमा पांडेय, और बिहार की ग्राम पंचायत राज सिंहवाहिनी की प्रमुख रितु जायसवाल हिस्सा लेंगे।

    इस सम्मेलन में प्रवेश नि:शुल्क है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *