दिल्ली सचिवालय में उस वक़्त सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली जब एक आदमी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के ऊपर मिर्ची पाउडर फेंक कर हमला कर दिया।
केजरीवाल जब लंच करने के अपने कमरे से बाहर निकले तभी एक अधेड़ उम्र का आदमी उनके पास आया, उसने चिलाय कि उसे कुछ शिकायतें हैं और फिर उसने करीब 2:30 बजे के करीब मुख्यमंत्री की तरफ मिर्ची पाउडर उछाल दिया। घटना घटते ही वहां अफरा तफरी फ़ैल गई।
मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले की पहचान नारायणा निवासी अनिल शर्मा के रूप में हुई है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
#WATCH: CCTV from Delhi Secretariat. Delhi Police say 'Anil Kumar came to meet Delhi CM to share his grievances. He handed him a note & touched his feet, & chilli powder fell from his hand. Probe underway whether it was an attack or powder fell unintentionally' pic.twitter.com/UYMhCAb3Hm
— ANI (@ANI) November 20, 2018
मुख्यमंत्री पर हमले की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि ये दिल्ली पुलिस की तरफ से बड़ी लापरवाही का मामला है। पार्टी ने कहा कि ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं है।’
Dangerous attack on Delhi CM @ArvindKejriwal.
Serious security lapses from Delhi Police. Even the Chief Minister is not safe in Delhi. pic.twitter.com/h60VUVOGhi— AAP (@AamAadmiParty) November 20, 2018
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा ने बताया कि वो मुख्यमंत्री के पीछे ही खड़े थे जब उनपर हमला हुआ। ‘हमला होते ही केजरीवाल जी का चश्मा नीचे गिरा और टूट गया। सुरक्ष में ऐसी लापहवाही अस्वीकार्य है।’
उन्होंने पूछा कि अगर हमलावर के पास कोई और घातक हथियार होता तो किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी कौन लेता?
Was right behind CM @ArvindKejriwal at the Secretariat when he was suddenly attacked, on 3rd floor right outside his office. Shocking lapse of security. Is this Delhi Police's incompetent effort to protect an elected CM?
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) November 20, 2018
मुख्यमंत्री होने के नाते केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। 25 पुलिसकर्मी उनके आस पास रहते हैं।