Mon. Dec 23rd, 2024
    दिल्ली सईद मुश्ताक ट्राफी

    सईद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के फाइनल में राजस्थान को दिल्ली ने 41 रन से हरा दिया। वापसी कर रहे बल्लेबाज़ उन्मुक्त चंद ने अर्धशतक लगा कर टीम को तब सहारा दिया जब गौतम गंभीर जैसे दिग्गज भी नहीं चल पाये। अब तक फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत और गौतम गंभीर के सस्ते में आउट हो जाने के बाद उन्मुक्त चंद ने विकेटों के पतझड़ के बीच दिल्ली को संभाले रखा और स्कोर को 153 रन तक ले गए।

    दिल्ली की तरफ से सांगवान, कुलवंत खेजरोलिया और पवन नेगी ने 2-2 विकेट ले कर टीम को पहली बार टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका अदा की। राजस्थान की तरफ से आदित्य गढ़वाल ने सबसे ज़्यादा 53 रनों की पारी खेली, उनके अलावा और कोई बल्लेबाज़ नहीं चल सका और राजस्थान की टीम मात्र 112 रन पर सिमट गई।

    एक समय मैच में हार की तरफ बढ़ रही दिल्ली की टीम को चंद और ध्रुव शोरे ने 48 रन की साझेदारी कर के सहारे दिया। उस से पहले अब तक टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से परेशान चले आ रहे गंभीर ने चार चौके और एक छक्का लगा कर वापसी की उम्मीद जगाई पर वे 27 रन बना के चलते बने।

    उन्मुक्त चंद का विकेट खलील अहमद ने लिया, और राजस्थान की तरफ से अहमद और राहुल छार ने 2-2 विकेट लेकर अपने प्रतिद्वंदी को एक बड़े स्कोर तक पहुँचने से रोकने की अच्छी कोशिश की। परन्तु राजस्थान की बल्लेबाज़ी की कमज़ोरी के चलते दिल्ली की टीम विजयी रही।