Mon. Dec 23rd, 2024

    राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता के स्तर में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा लागू की गई सम-विषम योजना के बाद भी वायु गुणवत्ता का स्तर बेहतर नहीं हो पाया है।

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ऑड-ईवन की समयसीमा को बढ़ाने को लेकर सरकार सोमवार को फैसला लेगी। मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पूवार्नुमान के अनुसार वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।

    उन्होंने कहा, “हम बेवजह ऑड-ईवन लागू नहीं करना चाहते हैं। हम वायु की गुणवत्ता देखेंगे। अगर इसमें सुधार होता है, तो इस योजना को हम लागू नहीं करेंगे। वरना सोमवार की सुबह को हम ऑड-ईवन योजना की समयसीमा को आगे बढ़ाने पर फैसला लेंगे।”

    दिल्ली में 4 नवंबर से ऑड-ईवन लागू किया गया है, जिसकी समयसीमा शुक्रवार को खत्म हो जाएगी।

    बता दें, राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंच चुका था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन योजना लागू कर दी थी। वायु प्रदूषण की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इस साल सीएनजी वाहनों को भी ऑड-ईवन में शामिल किया गया था। लेकिन बाइक चालकों को इस बार भी ऑड-ईवन से छूट दी गई थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *