वायु प्रदुषण के चलते दिल्ली में धुंध का प्रकोप जारी है। शनिवार को भी शहर की वायु का इंडेक्स 500 से नीचे रहा।
जांच के अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदुषण आनंद विहार में दर्ज किया गया। आनंद विहार में वायु प्रदुषण का स्तर 430 ऐक्यूआई, द्वारका में 327 ऐक्यूआई, मंदिर मार्ग पर 326 ऐक्यूआई और सीरी फोर्ट पर 316 रहा।
वायु प्रदुषण और धुंध के चलते जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है। कई बसों और ट्रेनों के लेट होने की खबर है। करीबन 64 ट्रेनें लेट हैं और 14 का समय बदल दिया गया है।
दिल्ली सरकार ने इसी के चलते ओड-इवन का नियम भी लागू कर दिया है। 13 नवंबर से 17 नवंबर के बीच ओड-इवन का नियम लागू किया जाएगा।
हालाँकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले वायु प्रदुषण में सुधर है लेकिन फिर भी लोगों के लिए अभी मुश्किल की परिस्थिति बनी हुई है।
इसके साथ ही सरकार ने सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने के लिए लोगों से आह्वान किया है। दिल्ली मेट्रो की यात्राओं की संख्या को बढ़ा दिया गया है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो से सफर कर सकें।
इसके अलावा दिल्ली की सरकारी बसों में ओड-इवन के समय मुफ्त सफर का एलान किया है। सरकार की कोशिश है कि कम से कम गाड़ियां सड़कों पर उतरें।