प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन भूरे लाल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली की हवा और बिगड़ी तो दिल्ली की सड़कों पर सभी प्राइवेट वाहनों को प्रतिबंधित करना पड़ेगा।
मंगलवार को दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को दिल्ली एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 रिकॉर्ड किया गया। सिर्फ 3 जगहों पर हवा में प्रदूषण का स्तर इससे कुछ कम रहा।
एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 के बीच सबसे अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक को संतोषजनक , 101 से 200 तक को ठीकठाक, 201 से 300 तक को खराब, 301 से 400 तक को बहुत खराब और 401 से 500 तक को सांस लेने अयोग्य माना जाता है।
आज दिल्ली के 17 स्थानों पर हवा सांस लेने के योग्य नहीं थी।
एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग एंड रिसर्च करने वाली संस्था ने बताया कि बीते 24 घंटों में बेतहाशा जलाई गई पराली और हवा के बंद होने जाने के कारण हवा में मौजूद कण दिल्ली के ऊपर ठहर गए हैं। जिसके कारण दिल्ली के ऊपर कोहरे की चादर सी बिछ रही है।
दिल्ली के पडोसी नोएडा, गुड़गांव और गाज़ियाबाद में भी हालत ठीक नहीं है। गाज़ियाबाद में कुछ स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 430 रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली सरकार ने प्रदुषण फैलाने वाले 417 कारखानों को बंद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के लोगों से पराली न जलाने का अनुरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट भी दिवाली के दौरान पटाखे जलाने की अवधि सिर्फ 2 घंटे की कर चुकी हैं।