Thu. Dec 19th, 2024
    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बन रहे 8 किलोमीटर के अतिरिक्त हिस्से का काम अगले वर्ष मार्च तक हो जाने की उम्मीद है। यह हिस्सा यूपी गेट से विजय नगर को जोड़ता है।

    8 किलोमीटर का यह हिस्सा यूपी गेट से दसना तक के 20 किलोमीटर लंबे हाइवे का ही हिस्सा है। इसका निर्माण एनएचएआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में कर रही है।

    पहले चरण में यूपी गेट को अक्षरधाम से जोड़ने वाले हाइवे का काम पूरा होने के साथ ही वह हिस्सा अब संचालन में भी है।

    एनएचएआई की तरफ से प्रोजेक्ट मैनेजर आरपी सिंह ने बताया है कि इस एक्सप्रेस वे का दूसरा चरण जिसमें यूपी गेट से डासना तक का 20 किलोमीटर का काम पूरा होना है, अभी संतोषजनक रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ यूपी गेट से विजय नगर के बीच चल रहा काम काफी तेज़ी से पूरा हो रहा है।

    एनएचएआई के अनुसार हाइवे के इस हिस्से को अगले वर्ष मार्च तक संचालन के लिए तैयार कर लिया जाएगा। वहीं 20 किलोमीटर के पूरे हिस्से को बनाने के लिए एनएचएआई ने मई 2020 तक का समय मांगा है।

    हाइवे के पूरे होने में कई बधाए भी सामने आई है। इसी क्रम में निर्माणाधीन हाइवे के बीच में पड़ने वाली गंगा पाइपलाइन को पहले दूसरी जगह शिफ्ट करना होगा। इस प्रोजेक्ट के बीच में 2 गंगा जल पाइप लाइन पड़ रही हैं। ये पाइपलाइन एनएच 24 के समानान्तर चलती हैं।

    एनएचएआई के अनुसार इस पाइपलाइन वाले हिस्से को पूरा करने में भले ही थोड़ी देर हो सकती है, लेकिन यूपी गेट से प्रताप विहार वाले हिस्से को अगले वर्ष मार्च तक आम जनता के लिए खोलने में कोई दिक्कत नहीं है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *