Sun. Jan 19th, 2025

    प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया न्यूज़ एजेंसी की एक हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली मेट्रो कनेक्टिविटी में और सुधार करना चाहती है एवं इसी के चलते इसने उबर एवं ओला के साथ साझेदारी की है।

    साझेदारी के बारे में जानकारी :

    दिल्ली मेट्रो साझेदारी

    इस साझेदारी के तहत 2019 की पहली छमाही में लगभग 50 मेट्रो स्टेशन पर ओला एवं उबर के कियोस्क स्थापित किया जायेंगे। इसके तहत अभी तक उबर द्वारा द्वारका सेक्टर 21 एवं सिकंदरपुर जैसे मेट्रो स्टेशन पर पहले ही ऐसे कियोस्क स्थापित किये जा चुके हैं एवं ओला ने राजीव चौक के इंटरचेंज स्टेशन पर अपना कियोस्क स्थापित किये हैं।

    कियोस्क देंगे यात्रियों को निम्न सुविधा :

    ओला कियोस्क

    लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत स्थापित किये गए कियोस्क यात्रियों को बुकिंग फैसिलिटी देगा एवं इसके साथ ही यात्री पहले से बुक्ड टैक्सी की लोकेशन भी जन सकेंगे। इन कियोस्क का मुख्य ध्येय होगा मेट्रो से उतर के आगे जाने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचने तक की सुविधा उपलब्ध करना होगा।

    दिल्ली मेट्रो के निदेशक का बयान :

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(DMRC) के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने कहा, ‘DMRC ने सदैव अपने यात्रियों की रुचि को अपने कार्यों के केंद्र में रखा है। हमारा एजेंडा मोबिलिटी को सुगम बनाना और फीडर परिवहन सुलभ बनाकर यात्रियों को उनके गंतव्यों तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचाना है।’

    ‘उबर और ओला जैसे कैब एग्रीगेटर्स के साथ इस साझेदारी द्वारा हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो से सफर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ताकि उन्हें कोने-कोने तक सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिल सके।’ इसके साथ ही हम मेट्रो स्टेशनों से विभिन्न स्थानों की यात्रा आसान बनाकर हम पार्किंग की जरूरत को कम कर सकते हैं और कोने-कोने की कनेक्टिविटी आसान बना सकते हैं।’

    इससे होगी अर्बन मोबिलिटी परिभाषित :

    उबर की मुख्या वाणिज्यिक अधिकारी मधु कनन ने कहा, ‘हम दिल्ली मेट्रो के साथ काम करने और दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन की पहुंच का विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं। इससे भविष्य की अर्बन मोबिलिटी परिभाषित होगी. यह विश्व के सबसे बड़े ट्रांजिट नेटवर्क्‍स में से एक के साथ उबर की पहली भागीदारी है।’

    दिल्ली मेट्रो के पिछले प्रयास :

    दिल्ली मेट्रो पहले ही 210 मेट्रो स्टेशनों पर 400 ऐसे जोन की पहचान कर चुका है और जल्द ही आवंटन कर अगले कुछ महीनों में एक खुली निविदा योजना के माध्यम से किया जाएगा। एक समाचार एजेंसी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में, दिल्ली मेट्रो ने विभिन्न अंतिम मील कनेक्टिविटी सेवाओं, जैसे ई-रिक्शा और साइकिल शेयरिंग सेवाओं को चलाने के लिए निजी भागीदारों के साथ सहयोग किया है।

    दिल्ली मेट्रो इ रिक्शा

    डीएमआरसी के एक बयान के अनुसार ई-रिक्शा सेवाएं वर्तमान में 11 मेट्रो स्टेशनों – वैशाली, हुडा सिटी सेंटर, एम जी रोड, सिकंदरपुर, एस्कॉर्ट्स मुजेसर, बाटा चौक, नीलम चौक क्रोनोडा, द्वारका सेक्टर 9, 10, 11 और 12 में चल रही हैं। दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क वर्तमान में 231 स्टेशनों के साथ 317 किमी में फैला हुआ है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *