Thu. Dec 26th, 2024
    दिल्ली मेट्रो

    दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन सेक्शन में शिव विहार से संजय लेक तक मेट्रो लाइन को बुधवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाई है।

    दिल्ली मेट्रो के इस सेक्शन की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो अब उन चुनिन्दा मेट्रो रेल नेटवर्क की पंक्ति में शामिल हो गयी है, जो 300 किलोमीटर से भी लंबे मेट्रो रेल नेटवर्क का संचालन करती है।

    इस समूह में लंदन, बीजिंग, शंघाई व न्यू यॉर्क के मेट्रो रेल नेटवर्क शामिल हैं। इसी के साथ अब दिल्ली मेट्रो एक दिन में कुल 4,749 ट्रिप का संचालन करेगी।

    शिव विहार से त्रिलोकपूरी संजय झील तक के सेक्शन के बीच में 15 स्टेशन पड़ते हैं। गौरतलब है कि इस सेक्शन के बीच में 3 इंटरचेंज स्टेशन भी पड़ते हैं, इनमें आनंद विहार (नीली लाइन), कड़कड़डूमा (नीली लाइन) और वेलकम (लाल लाइन) शामिल हैं।

    इस सेक्शन के बीच पड़ने वाले स्टेशनों में त्रिलोकपूरी संजय झील, पूर्व विनोद नगर, पश्चिम विनोद नगर, आईपी एक्सटैन्शन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्ण नगर, आज़ाद नगर पूर्व, वेलकम, जफ्फराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव व शिव विहार आदि स्टेशन शामिल हैं।

    इसी जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट भी किया है-

    इसी के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 314 किलोमीटर के साथ ही 229 स्टेशन का हो गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *