भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते हालात के मद्देनजर डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने राजधानी के पूरे नेटवर्क पर ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक,”खुफिया विभाग की ओर से आए सुझावों को ध्यान में रखते हुए बुधवार की शाम को 6 बजे के बाद तमाम मेट्रो स्टेशन पर ‘रेड अलर्ट’ लागू कर दिया गया है।”
फिलहाल में दिल्ली मेट्रो रेल का दायरा लगभग 327 कि.मी. है, जिसके अंतर्गत 236 स्टेशन आते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि,”रेड-अलर्ट जारी होने के बाद सभी स्टेशन अधिकारियों को मेट्रो परिसर की सुरक्षा, गतिविधियों व व्यवस्थाओं पर ज्यादा चौंकना रहने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्हें मेट्रो के बाहर पार्किंग की भी जांच करने के भी आदेश दिए गए हैं।”
केंद्र के मुताबिक पाकिस्तान व भारत के बीच अभी हालात काफी नाजुक है। भारत का एक पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन अभी पाकिस्तान के कब्जे में है। बता दें कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा में जैश की ओर से किए गए आत्मघाती हमले के बाद भारत ने हवाई हमला किया था, जिसके बाद सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस बाबत सीमा समेत राजधानी के तमाम जगहों पर भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।
भारतीय पायलट की गिरफ्तारी के बाद देशभर से जवान को सुरक्षित वापस लाने की मांग उठ रही है। वहीं विपक्ष इस बात पर भी सरकार पर हमला बोल रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य सुरक्षा सलाकार लगातार इस मसले पर बैठक कर रहे हैं।