Fri. Dec 27th, 2024
    DELHI METRO

    नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को मंगलवार को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसके फलस्वरूप इसकी सेवा प्रभावित हुई।

    दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस बात की जानकारी दी।

    डीएमआरसी ने ट्वीट किया, “उद्योग भवन और हुडा सिटी सेंटर एवं समयपुर बादली और हुडा सिटी सेंटर के बीच येलो लाइन पर सेवा में देर हुई। अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा चालू है।”

    सेवा में देरी पर डीएमआरसी ने कहा कि ऐसा छतरपुर में एक समस्या के चलते हुआ।

    डीएमआरसी ने यह भी कहा, “हुडा सिटी सेंटर और सुल्तानपुर एवं समयपुर बादली और कुतुब मीनार के बीच ट्रेन अस्थायी रूप से चलेगी।”

    कार्पोरेशन ने कहा, सुल्तानपुर और कुतुब मीनार के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी और जब समस्या का समाधान कर लिया जाएगा तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

    डीएमआरसी ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सुल्तानपुर और कुतुब मीनार के बीच फीडर बस सेवाएं चलाई जाएंगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *