नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)| गर्मी बढ़ने के बीच दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर रविवार को 6,560 मेगावाट तक पहुंच गई। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) ने रविवार को यह रिपोर्ट पेश की।
यह साल 2017 में छह जून के वार्षिक अधिकतम लोड 6,526 मेगावाट से भी ज्यादा है।
बिजली की मांग ने बुधवार को 6,000 मेगावाट के आंकड़े को पार कर लिया और तबसे यह लगातार बढ़ रही है।
एसएलडीसी ने कहा, “दो जून को रात 11.31 बजे दिल्ली में अधिकतम बिजली लोड 6,560 मेगावाट पर पहुंच गया।”
पिछले साल एक जून को दिल्ली की बिजली मांग ने अभी तक के सर्वोच्च 6,651 मेगावाट का आंकड़ा छुआ था। इसके बाद जुलाई में इसने 7,016 मेगावाट का आंकड़ा छूकर एक और नया रिकॉर्ड बना लिया था।