Sun. Jan 19th, 2025

    दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा प्रदूषण जहां राज्य में जानलेवा परिस्थितियाँ पैदा कर रहा है, वहीं दिल्ली प्रदूषण को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़ रहे हैं।

    अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में घातक स्तर पर पहुँच रहे प्रदूषण के लिए पंजाब राज्य में किसानों द्वारा जलायी जा रही पराली को दोषी मानते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था, जिसका जवाब देते अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल के बयान को ‘बकवास’ करार दिया है। इसी के साथ अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल के आईआईटी स्नातक होने पर भी ‘संदेह’ प्रकट किया है।

    मालूम हो कि हाल ही में नासा द्वारा जारी की गयी दिल्ली के प्रदूषण को लेकर तस्वीर को ही आधार बनाते हुए केजरीवाल ने सिंह पर निशाना साधा है। इसी पर अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था कि इसका जवाब तो एक स्कूल का बच्चा भी बेहतर जानता होगा।

    अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल को आरोप लगाने से पहले अपने तथ्यों को परख लेने का सुझाव दिया है।

    अमरिंदर सिंह ने कहा है कि “दिसंबर और जनवरी के महीने में भी दिल्ली का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 300 के ऊपर रहता है, जबकि इस दौरान पंजाब में किसी भी तरह की कोई पराली नहीं जलायी जाती है।”

    यह भी पढ़ें: प्रदूषण के चलते एक दिन में दिल्ली में वसूला गया 83 लाख का जुर्माना

    मालूम हो कि 1 नवंबर को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने दिल्ली के प्रदूषण के लिए सीधे तौर पर पंजाब को दोषी माना था।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली राज्य में वायु प्रदूषण का स्तर 1 नवंबर के बाद बेहद खराब हो सकता है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *