दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच राजधानी में पेयजल की गुणवत्ता को विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली सीए अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच दिल्ली में पेयजल गुणवत्ता को लेकर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की रोपोर्ट आने के बाद से लगातार बयानबाजी जारी है।
Ram Vilas Paswan, Union Min on Delhi CM Kejriwal's accusation that Paswan is spreading lies on quality of Delhi water: I haven't done quality check,it's country's reputed institution-Bureau of Indian Standards that has done it. It has set standards that Delhi water didn't meet. pic.twitter.com/43dOnDGpwZ
— ANI (@ANI) November 21, 2019
ऐसे में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर आरोप लगाया था कि वह राजधानी दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर लोगों के बीच झूठ फैला रहे हैं। जिसका जवाब देते हुए रामविलास पासवान ने कहा है कि मैंने पानी की गुणवत्ता जांच नहीं की है। यह देश की प्रतिष्ठित संस्था-‘ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स’ ने किया है। इसमें जो मानक तय किए गए हैं। उन पर दिल्ली का पानी नहीं खरा उतरा।