Tue. Dec 24th, 2024
    पेट्रोल एवं डीजल

    दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का दाम एक बार फिर बढ़कर 73 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो इस साल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल का सबसे ऊंचा भाव है। इससे पहले 29 नवंबर, 2018 को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.24 रुपये लीटर था। देश के अन्य हिस्सों में भी पेट्रोल का दाम इस साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है। कोलकाता में पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया है।

    तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में सात-आठ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। हालांकि डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73 रुपये, 75.02 रुपये, 78.57 रुपये और 75.77 रुपये प्रति लीटर हो गए। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 66.31 रुपये, 68.05 रुपये, 69.40 रुपये और 70.01 रुपये प्रति लीटर बने रहे।

    दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में सात पैसे, जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई।

    भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मई एक्सपायरी कच्चा तेल वायदा अनुबंध में गुरुवार को चार रुपये की कमजोरी के साथ 4,460 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ।

    अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर जून डिलीवरी ब्रेंट क्रूड वायदा अनुबंध 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि न्यूयॉर्क मर्के टाइल इंडेक्स (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई का मई अनुबंध 0.33 फीसदी तेजी के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

    घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में गुड फ्राईडे का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को कारोबार बंद रहा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *