Thu. Dec 19th, 2024
    पेट्रोल एवं डीजल

    शुक्रवार को इंधन के दामों में संशोधन के बाद कई शहरों में डीजल का मूल्य 18 से 34 रुपयों तक बढ़ गया। पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य मुख्यतः कच्चे तेल के मूल्य में बढ़ोतरी होने से बढ़ रहे हैं।

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरूवार को पेट्रोल 68 रूपए प्रति लीटर के मूल्य पर बेचा जा रहा था वहीँ यह अब बढ़कर 69.07 पैसे प्रति लीटर पर पहुँच गया है। इसके साथ ही डीजल के मूल्य में भी बढ़ोतरी देखी गयी है। डीजल जहां गुरूवार को 62.53 रूपए में बेचा जा रहा था वह अब बढ़कर 62.81 रूपए प्रति लीटर के मूल्य पर बेचा जा रहा है।

    दुसरे शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव :

    मुंबई शहर में भी पेट्रोल एवं डीजल के भावों में बदलाव देखा गया है। यहाँ पेट्रोल के भाव 74.53 रूपु प्रति लीटर से 19 पैसे बढ़ गे एवं अब यहाँ पेट्रोल 74.72 रूपए प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध है। डीजल के भाव भी मुंबई में 30 पैसे तक बढ़ गए एवं अब इसका वर्तमान मूल्य 65.73 रूपए है।

    नॉएडा शहर में पेट्रोल के भाव 69.24 तक बढ़ गए एवं डीजल के भाव 24 पैसे से बढ़कर 62.42 रूपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसके साथ ही गुरुग्राम शहर में पेट्रोल की कीमग्त वर्तमान में 70.27 रूपए है एवं वहीँ हाल ही में डीजल की कीमतें यहाँ 63.03 हो गयी हैं।

    इन शहरों के अलावा कुछ महानगरों जैसे चेन्नई और कोलकाता में गुरूवार को भाव क्रमशः 71.47 एवं 71.01 रूपए प्रति लीटर थे वे अब बढ़कर वर्तमान में क्रमशः 71.67 रुपये और 71.20 रुपये पर पहुँच गए हैं। 

    कैसे होता है पेट्रोल डीजल के भाव का निर्णय ?

    पेट्रोल एवं डीजल जैसे इंधन के मूल्य के निर्णय करने के लिए खुदरा विक्रेता एक पेचीदा एवं जटिल प्रक्रिया अपनाते हैं। इसके तहत वे कच्चे तेल की पिछले 15 दिनों की औसत कीमत एवं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की विनिमय दर से पेट्रोल और डीजल की दैनिक खुदरा मूल्य की गणना की जाती है। इस तरह खुदरा मूल्य का निर्धारण होता है। 

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *