दिल्ली वासी भले इस बात पर खुश हो सकते है कि वो हिंदुस्तान की राजधानी में रहते है लेकिन धरताल की हकीकत पर दिल्ली की हालत भी कुछ वैसी ही है जैसी बाकि राज्यों की है। किसी किसी मामलों में तो दिल्ली बद से बदत्तर है। हालात इतने नाजुक है कि दिल्ली सिर्फ फिल्मों में ही आपको आकर्षित करती है वास्तव में दिल्ली में रहना कितना कठिन है यह दिल्ली वासियों से ही कभी पूछ कर देखिए।
खराब मौसम और जहरीले कोहरे के बाद अब दिल्ली वासियों पर महंगे पानी की मार पड़ी है। जी हां, सरकार ने दिल्ली निवासियों को एक बड़ा झटका देते हुए पानी की कीमतों में करीब 20 फीसदी तक का इजाफा करने का निर्णय लिया है।
दिल्ली में वैसे भी पानी की किल्लत रहती है। अक्सर समाचार चैनलों और अखबारों में दिल्ली में पानी की किल्ल्तों के समाचार देखने और पढ़ने को मिल जाते है। इन बातों को आप पार्टी भी जानती है, यही कारण है कि चुनाव के समय में आप पार्टी ने बजली और पानी के मुद्दे को जोर शोर से उठाया था लेकिन अब सस्ते बिजली और सस्ते पानी का वादा करके सत्ता में आने वाली ‘आप’ पार्टी इन मुद्दों की अनदेखी कर रही है।
पार्टी पर अब वादाखिलाफी के आरोप लग रहे है। इस फैसले पर चारो तरफ से हो रहे सियासत के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता नगेंद्र शर्मा ने अपना मोर्चा संभाल लिया है।
लोगों को भरोसा दिलाते हुए नगेंद्र ने कहा है कि “ऐसा नहीं है कि पानी की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। जिन लोगों को मुफ्त जल उपलब्ध करवाया जा रहा है या जो महीने में 20,000 लीटर तक जल का इस्तेमाल कर रहे है उनके लिए किसी भी प्रकार की कोई कीमत नहीं बढ़ाई गयी है लेकिन 20,000 लीटर से अधिक पानी खर्च करने वालों के जल और सीवर चार्ज में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है”
NO change in water tariff in Delhi for households using upto 20,000 litres per month for third consecutive year.
Above 20,000 litres, a 20% combined hike on water & sewer charges approved in Delhi Jal Board meeting— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) December 26, 2017
केजरीवाल के इस फैसले पर आम आदमी के बागी नेता और दिल्ली के पूर्व जल बोर्ड के चेयरमैन कपिल मिश्रा ने हमला किया है। उन्होंने सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा है कि “क्या केजरीवाल के जल मंत्री बनते ही दिल्ली जल बोर्ड अचानक घाटे में चला गया जो कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है।”
दिल्ली सरकार ने पानी का दाम बढ़ाने का फैसला किया. अचानक ऐसा फैसला क्यों?
क्या @ArvindKejriwal के जल मंत्री बनते ही दिल्ली जल बोर्ड अचानक घाटे में चला गया है?
ये दिल्ली वालों के साथ धोखा है। दाम न बढ़ाने का वादा किया गया था।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 26, 2017
केजरीवाल सरकार को लपेटे में लेते हुए कपिल ने कहा है जो पैसा आप मेट्रो पर लगाने को तैयार थे उन्ही पैसों को पानी पर लगा कर जल का दाम बढ़ने से रोक लीजिये याद रखिये, अपने कार्यकाल में मैने पानी के दाम नहीं बढ़ने दिए थे।
AAP के झूठ का पर्दाफाश –
सबके पानी के बिल बढेंगे – 20,000 से लीटर कम पानी इस्तेमाल करने वालों के भी ज्यादा बिल आएंगे क्योंकि पानी के साथ सीवर चार्ज भी 20% बढ़ाया है जो सबके बिल में आएगा।
20,000 Litre water is not free anymore in Delhi.
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 26, 2017