Mon. Dec 23rd, 2024

    शनिवार को राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली में तापमान ने 2.6 डिग्री पर गिरकर इस साल के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया है। तापमान लगातार घटता जा रहा है।

    मौसम विभाग का बयान :

    मौसम विभाग ने बयान देते हुए कहा की, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सुबह के समय ठंड बढ़ गयी और पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है। उन्होंने बताया की आज का उच्चतम तापमान 19 डिग्री सेलसियस तक रहेगा।

    शुक्रवार के मौसम के आंकड़े :

    शुक्रवार का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम था। इन आंकड़ों से पता चल रहा है की सामान्यतः से ज्यादा सर्दी पद रही है।

    हवा की गुणवता अभी भी खराब :

    सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कुल वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पाई गई। यह हाल ही के कुछ दिनों से चला आ रहा है। बताया गया था की इस सप्ताह के रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब थी।

    यह कहा जा रहा था की ये हालात मंगलवार तक सुधर जायेंगे लेकिन कोई सुधार नहीं देखा गया। आज शनिवार को भी हवा की गुणवता में कोई ख़ासा सुधार नहीं देखा गया है।

    प्रदुषण रोकने की सरकार की पहल :

    दिल्ली शहर में वायु गुणवत्ता जब ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंची तो इसके मद्देनजर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकार (ईपीसीए) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के छह औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों और निर्माण कार्य पर बुधवार तक रोक लगा दी थी।

    उन्होंने यह हवा की गुणवता को और खराब होने से रोकने के लिए किया गया था। लेकिन इसके बावजूद वातावरण में कोई सुधार नहीं देखने को मिला।

    इसके चलते मुख्या मंत्री केजरीवाल ने बयान दिया की हालात ऐसे ही रहे तो वे ओड इवन स्कीम को दुबारा लागू कर सकते हैं ताकि किसी तरह प्रदुषण को थोडा कम किया जा सके।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *