देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डेंगू हावी है। सरकार के तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद भी डेंगू दिल्ली निवासियों के लिए काल बना हुआ है। दिल्ली में इस समय करीब 9232 मरीज ऐसे है जो डेंगू से प्रभावित है।
डेंगू की चपेट में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राजधानी के आस पास का इलाका भी है। दिल्ली में अब तक इस बिमारी से करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बड़े पैमाने पर बाकि रोगियों की जिंदगी भी गंभीर है।
डेंगू के साथ ही दिल्ली में चिकगुनिया के मामले भी देखने को मिल रहे है। इस समय यहां करीब 934 रोगी ऐसे है जो चिकनगुनिया से जूझ रहे है।
2 लाख से ज़्यादा घरों में मिला है डेंगू मच्छर का लार्वा
डेंगू की समस्या दिल्ली में भयानक रूप ले सकती है। राजधानी में करीब 2 लाख से ज़्यादा घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला है। यह सब तब है जब एमसीडी ने दिल्ली सरकार को पहले ही इन बीमारियों के बारे में सचेत कर दिया था।
एमसीडी ने चेताया है कि अगर हालात पर काबू वक्त रहते ही नहीं पाए गए तो समस्या विकराल हो सकती है। पिछले कुछ सालों में दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया जैसे केसों में अचानक वृद्धि हुई है।