Mon. Dec 23rd, 2024
    दिल्ली डायनामोस

    दिल्ली डायनामोस ने अपने नए साल की शुरूआत जीत के साथ की, उन्होने गुरूवार को अपने घरेलू मैदान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से मात दी। इस एक तरफ झुकते मैच में जियानी जुइवेराउल ने दिल्ली की तरफ से पहला गोल लगाया था उसके बाद रेने मिहिक के दूसरे गोल ने दिल्ली की टीम के लिए जीत पक्की कर दी थी। डायनामोस की टीम ने विपक्षी टीम को खेल के तीसरे मिनट पर गोल की तरफ शॉट लगाया लेकिन वह नाकाम हो गए और टीम ने यह ऐलान कर दिया की टीम एक आक्रमक रवैये के साथ उतरी है। मेजबान टीम को पहले हॉफ मे कई मौके मिले।

    टीम के दोनों विंगर्स लल्लिंज़ुआल छंगटे और नंद कुमार ने अपने रन, ट्विस्ट और टर्न के साथ केरल के डिफेंस को मैच में कमजोर साबित कर दिया।

    छंगटे को 23वें मिनट में एक अच्छी बॉल मिली, लेकिन पदार्पण कर रहे खिलाड़ी युलिसेस डेविला पास करने में नाकाम रहे। चार मिनट बाद, रेने मिहिक ने अच्छा पास उत्पादन किया, लेकिन उनके प्रयास को केरल के डिफेंस ने एक महत्वपूर्ण मोड़ पर रोक दिया।

    घरेलू टीम के लिए सफलता, हालांकि, जल्द ही सामने आयी क्योंकि मिहिल ने के शानदार कार्नर लिया और 29 वें मिनट में डिफेंस की दीवार को पार कर गियान्नी ज़ुइरवेलून को गेंद पास की और उन्होने गोल लगा दिया। टीम के पास एक मिनट बाद अपनी बढ़त को दोगुना करने का सुनहरा मौका था, लेकिन रेने ने अपने रन को गलत माना और गेंद को ओवरशूट कर दिया।

    मेजबान टीम ने पहले हॉफ तक 1-0 से बढ़त बना रखी थी।

    केरल की टीम ने दूसरे हॉफ की शुरुआत शानदार तरीके से की जिसमें लेकिस पेसिक ने पहले हॉफ के बाद फ्री किक को क्रॉसबार में मारा। दिल्ली के विंगर्स ने केरल को पूरे मैच में व्यस्त किया जहां छंगटे लेफ्ट-विंग से खेलते हुए आग उगल रहे थे।

    उसके पूरे दूसरे हॉफ में दोनो टीम में से कोई भी टीम गोल मारने में कामयाब नही हो पायी। 90 मिनट के बाद मिले इंजरी टाईम में केरल के पास मैच में वापसी करने का मौका था लेकिन ऐसा नही हो सका और दिल्ली की टीम ने एक्स्ट्रा टाईम में एक गोल और लगा दिया। टीम की तरफ से मिहिल ने 90+4 मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल लगाकर टीम को मैच मे 2-0 से बढ़त दिलवाई।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *