आइएसएल 2018-19 में शनिवार रात दिल्ली डायनामोज और चेन्नई एफसी की टीम आमने-सामने थी। चेन्नई के जेएलएन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली डायनामोज की टीम ने 3-1 से चेन्नई एफसी को उनके घरेलू मैदान में मात दी। दिल्ली ने इस सीजन के 12वें मैच में अपने नाम पहली जीत दर्ज की इससे पहले खेले गए 11 मुकाबलो में दिल्ली की टीम को बस असफलता ही मिली।
दिल्ली की टीम नें इस सीजन अबतक 12 मैच खेले है जिसमें 1 में जीत और 7 मैच में हार और 4 मैच ड्रॉ खेले है। दिल्ली की टीम इस वक्त अंक तालिका में 7 अंको के साथ 9वें स्थान पर है। चेन्नई की टीम की बात करे तो इस सीजन उनका प्रदर्शन भी फींका रहा है और अंक तालिका में टीम इस वक्त सबसे नीचे 5 अंको के साथ 10वें स्थान पर हैं।
खेल के शुरुआत में दोनो टीम ने गोल मारने के लिए संघर्ष किया लेकिन पहले 10 मिनट तक कोई टीम गोल मारने में सफल नही हो पायी, लेकिन दिल्ली डायनामोज की तरफ से इस मैच के 16वें मिनट में डैनियल लालहिलिमपुआ ने गोल लगाया, लेकिन 39वें मिनट में चेन्नई के राफेल अगस्तो ने गोल लगाकर अपनी टीम को मैच बराबरी करवायी और पहले हाफ तक दोनो टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था।
मैच खत्म होने में सिर्फ 12 मिनट ही बाकी थे की दिल्ली की तरफ से बिक्रमजीत सिंह ने 78वें और उसके बाद नंदा कुमार ने 82वें मिनट में गोल लगाकर दिल्ली की टीम को सीजन की पहली जीत दर्ज करवायी।
शनिवार रात खेले गए दिल्ली और चेन्नई के बीच मुकाबले में दोनो टीम से मिलाकर नौ बदलाव हुए थे, जिसमे भारतीय राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी जर्मनप्रीत सिंह और प्रीतम कोट्टल ने अपनी संबंधित टीमों के लिए वापसी की।