Sat. Jan 11th, 2025

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले परिवार और पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों, कार्यकर्ताओं के साथ रोडशो किया। केजरीवाल ने रोडशो के लिए खुले वाहन में सवार होने से पहले वाल्मीकि मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की।

    केजरीवाल का रोडशो पंचकुइयां मार्ग से होते हुए मध्य दिल्ली व कनॉट प्लेस के इनर सर्किल से गुजरा। इसके बाद यह बाबा खड़ग सिंह मार्ग के आउटर सर्किल से होते हुए संसद मार्ग के निकट पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के करीब समाप्त हुआ।

    केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके दोनों बच्चे, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उनके साथ खुले वाहन में सवार रहे। उनके समर्थक हाथों में झाड़ू और तख्तियां लिए चल रहे थे।

    रोडशो के दौरान भारी सुरक्षा के बीच कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी का नारा ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ लगा रहे थे।

    केजरीवाल इस सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह इससे पहले 2013 व 2015 में क्रमश: 53.46 व 64.34 फीसदी वोटों से चुनाव जीत चुके हैं।

    दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, मतगणना 11 फरवरी को होगी। 21 जनवरी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *