Sun. Dec 22nd, 2024
    modi and kcr

    टीआरएस के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इन दिनों गैर भाजपा एयर गैर कांग्रेस फ्रंट के निर्माण की कोशिशों के लिए दिल्ली में है। केसीआर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

    केसीआर ने भाजपा या कांग्रेस के बिना संघीय मोर्चा रखने के लिए क्षेत्रीय दलों के बीच आम सहमति लाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात करेंगे। इससे पहले वो भुवनेश्वर में ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर चुके हैं। दिल्ली में वो कई अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

    ये भी पढ़ें: गैर भाजपा और गैर कांग्रेस मोर्चे के लिए केसीआर ने की ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाक़ात

    मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने कहा था कि उनकी योजना बन चुकी है बस इसे धरातल पर उतारना है और इसके लिए वो दिल्ली में कैम्प करेंगे और कुछ नेताओं से मुलाकात करेंगे। टीआरएस के कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि उनके अध्यक्ष केसीआर क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं और प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद हैदराबाद के लिए निकलने से पहले इ घोषणा करेंगे।

    राव पहले ही बीजू जनता दल सुप्रीमो और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अपने प्रस्तावित मोर्चे पर चर्चा कर चुके हैं। यह दूसरी बार है जब राव फेडरल फ्रंट से बातचीत के लिए ममता से मिल रहे हैं।

    गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनावों में तेलंगाना में शानदार जीत के साथ वापसी करने वाले केसीआर ने क्षेत्रीय राजनीति से निकल कर केन्द्रीय राजनीति में कदम रखने का इरादा जताया था। उन्होंने कहा था कि जल्द ही वो एक नई राष्ट्रीय पार्टी का भी गठन करेंगे।

    ये भी पढ़ें: गैर भाजपा-गैर कांग्रेस मोर्चे के लिए भारत भ्रमण पर केसीआर, पटनायक के बाद अब ममता बनर्जी से की मुलाक़ात

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *