Mon. Dec 23rd, 2024
    मनोज तिवारी

    दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी आम आदमी पार्टी के ऊपर दिल्ली के बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने जमकर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल सरकार ने तीन साल के दौरान भ्रष्ट्र शासन के माध्यम से दिल्ली का विकास तीस साल पीछे धकेल दिया है। दिल्ली की आप सरकार भ्रष्टाचार, दुराचार और गंदी राजनीति का पर्याय बन चुकी है।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस मे तिवारी ने कहा कि बीजेपी पार्टी 14 से 22 फरवरी तक जन आंदोलन के जरिए केजरीवाल सरकार की भ्रष्ट कृत्यों का खुलासा करेगी। दिल्ली बीजेपी  के पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में दिल्ली सरकार के “अराजकता, भ्रष्टाचार और कुशासन” की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया और आने वाले दिनों में आप सरकार के काले कारनामों को जनता के सामने लाने की योजनाओं पर चर्चा की।

    तिवारी ने कहा कि आप मंत्री सत्यार्थी और अधिकारी ऋषि राज के बीच में भ्रष्टाचार की गठजोड़ अप्रत्याशित है। इससे साबित होता है कि आप सरकार में भ्रष्टाचार की स्थिति कितनी मजबूत हो गई है। सभी विभागों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है।

    तिवारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन करने की घोषणा भी की। गुरूवार से बीजेपी कार्यकर्ता प्रमुख बाजारों और मेट्रो स्टेशनों पर लोगों से संपर्क करेंगे और सरकार के काले कारनामों को उजागर करेंगे।

    वहीं शनिवार को बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता और सरकारी स्कूलों के छात्रों के माता-पिता दिल्ली सरकार के स्कूलों के गिरते मानकों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

    इससे पहले भी बीजेपी आप पार्टी के ऊपर आरोप लगा चुकी है। तिवारी ने साफ तौर पर कहा कि पिछले तीन सालों के अंदर आप ने जनता के लिए कुछ भी काम नहीं किया है।