कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली के 7 संसदीय क्षेत्रों में से 6 क्षेत्रों के लिए सोमवार को अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, पार्टी ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित, नई दिल्ली से अजय माकन, चांदनी चौक से जे.पी. अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली और उत्तरी दिल्ली से राजेश लिलोथिया को प्रत्याशी घोषित किया है।
इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी वासनिक के पत्र के अनुसार, “पश्चिमी दिल्ली सीट के प्रत्याशी महाबल मिश्रा होंगे।”
वहीं, पार्टी ने अब तक दक्षिणी दिल्ली सीट के प्रत्याशी के नाम पर निर्णय नहीं लिया है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने इस बात का स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं कर रही है।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव मुकुल वासनिक के पत्र के अनुसार, तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित उत्तर पूर्व दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगी। दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन नई दिल्ली से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
दीक्षित का मुकाबला दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडेय से होगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष जे. पी. अग्रवाल (चांदनी चौक) और अरविंदर सिंह लवली (पूर्वी दिल्ली) के नाम भी सूची में शामिल हैं।
पार्टी के पूर्व विधायक व डीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लीलोथिया उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस का चेहरा होंगे, जबकि महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली सीट से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
हफ्तों तक आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चली हालांकि आप ने पिछले महीने सातों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी थी।
कांग्रेस और आप हाथ मिलाना चाहते थे, ताकि वे 2014 में दिल्ली की सभी सीटों पर जीतने वाली भाजपा को हरा सकें।