Mon. Jan 20th, 2025
    रानी झाँसी फ्लाईओवर अब तक नहीं बन पाया है

    नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली में तीन फ्लाईओवर निर्माण का कार्य पूरा होने की कई तय समय-सीमाएं पार हो चुकी हैं, लेकिन इस साल ये बनकर तैयार हो जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को यातायात जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

    दिल्ली सरकार की इस परियोजना की छह आखिरी तारीखें पार हो चुकी हैं। सबसे आखिरी तारीख 30 जून भी बीत चुकी है। राव तुलाराम मार्ग (आरटीआर) पर बन रहा फ्लाईओवर लगभग तैयार है। इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाने से दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली तथा नोएडा से घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचना आसान हो जाएगा।

    एक अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाईओवर पर यातायात शुरू होने में मार्ग संकेतक बोर्ड लगाए जाने और सुरक्षा परीक्षण जैसी बाधाएं मात्र रह गई हैं। अनोखे तरह से डिजाइन किए गए 2.7 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

    यह फ्लाईओवर एक बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसका निर्माण व्यस्त इलाके वसंत विहार, साउथ कैम्पस और मोतीबाग कॉरिडोर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से करवाया गया है।

    इस परियोजना का दूसरा हिस्सा है चाणक्यपुरी में साउथ कैम्पस को सैन मार्टिन रोड से अंडरपास के जरिये जोड़ने का काम। इसकी बड़ी गड़बड़ियां दूर हो गई हैं, इसलिए इस साल के अंत तक यह काम पूरा हो जाने की संभावना है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *