नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली स्थित राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और एक दुकान के बंद पाए जाने के बाद इसे सील करने का आदेश दिया।
पांडव नगर में औचक निरीक्षण के दौरान राशन की दुकान बंद मिली
वहा लोगो ने बताया कि राशन की दुकान शाम को खुलती है।दुकान को तुरंत प्रभाव से सील करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/xsXBNc9lyu
— Imran Hussain (@ImranHussaain) June 6, 2019
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “पांडव नगर में एक दुकान को कार्य समय में बंद पाए जाने और स्थानीय लोगों की इस शिकायत के बाद सील कर दिया गया कि दुकान प्राय: शाम के समय ही खुलती है।”
मंत्री ने क्षेत्र में अन्य राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया और अनियमितता में संलिप्त दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए।