Sun. Jan 19th, 2025

    मध्य दिल्ली जिले के आईटीओ इलाके में स्थित बिक्री कर विभाग की इमारत में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया है।

    आग की सूचना दिल्ली दमकल मुख्यालय को सुबह करीब 8.36 बजे मिली। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक विपिन कैंटल ने आईएएनएस को बताया, “आग 13वीं मंजिल पर स्थित एक छोटे कमरे में लगी थी। धुंआ उठने पर आग लगने का पता चला। जिस कमरे में आग लगी, वह बहुत ही छोटा है। इस कमरे में दफ्तर का ही सामान रखा रहता है।”

    आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय दमकल अधिकारी राजेंद्र अटवाल पांच दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए, और 8.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक विपिन कैंटल ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट सामने आई है। हालांकि विस्तृत जांच अभी जारी है।

    कैंटल के मुताबिक, “जिस वक्त आग लगने की घटना घटी, उस समय कमरा बंद था। ऑफिस भी नहीं खुला था।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *