Sun. Jan 12th, 2025
    इन्दिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    दिल्ली का इन्दिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के मुख्यतम एयरपोर्ट के बीच सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाला एयरपोर्ट बनकर सामने आया है।

    इसके लिए दुनिया के 20 सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में अपना दबदबा कायम रखा है। आईजीआई एयरपोर्ट ने 2017 में 6.35 करोड़ यात्रियों को अपनी सेवाएँ दी थीं।

    इसके लिए दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक आंतरिक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली का इन्दिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पिछले 4 सालों से सबसे तेज़ विकास करने वाले एयरपोर्ट में अव्वल नंबर पर है।

    इसी के साथ एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने भी आँकड़े जारी करते बतया है कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की वर्ष 2014 से वर्ष 2017 तक कम्पाउण्ड वार्षिक विकास दर (CAGR) 14.3 प्रतिशत रही है।

    रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से प्रत्येक वर्ष 4 करोड़ यात्रियों ने सफर किया है।

    CAGR के मामले में दिल्ली एयरपोर्ट ने दक्षिण कोरिया (10.5%), शंघाई एयरपोर्ट (10.4%) व दुबई एयरपोर्ट (7.4%) को पीछे छोडते हुए नंबर एक की कौरस पर कब्ज़ा जमाया है।

    दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आँकड़े जारी करते हुए बताया था कि वर्ष 2017 में यात्रियों कि संख्या में 12.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि वर्ष 2016 में यह आँकड़ा 21 प्रतिशत का था।

    DIAL का मानना है कि वर्ष 2023 तक दिल्ली एयरपोर्ट 9.5 करोड़ सालाना यात्रियों के साथ इस सूची में अपनी बढ़त को और मजबूत करेगा।

    मालूम हो कि दिल्ली एयरपोर्ट वर्ष 2014 से ही तेजी से विकास कर रहा है। इसी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट न 2014 के बाद से ही विश्व के सबसे तेजी से विकास करने वाले एयरपोर्ट में से टॉप 3 में रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *