Tue. Dec 24th, 2024
    ARVIND KEJRIWAL

    नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)| आचार संहिता हटने के एक दिन बाद सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल और वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और उन्हें दिल्ली में चल रहे विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    लोकसभा चुनाव के बाद उनके मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक रही।

    एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने लंबित कार्यो को जल्द पूरा कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं।

    अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को कहा, “मुख्यमंत्री चाहते हैं कि दिल्ली में चल रहे सभी विकास कार्यो को आने वाले कुछ महीनों में पूरे कर लिया जाए।”

    बैठक में केजरीवाल के छह कैबिनेट मंत्री उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत उपस्थित रहे।

    अगले साल के शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *