Mon. Dec 23rd, 2024
    शिव नादर

    बारक्ले हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक 163 दिल्लीवालों के पास कुल मिलाकर 6,78,400 करोड़ की संपत्ति है।

    एजेंसी ने ऐसे व्यक्तियों की एक लिस्ट का निर्माण किया था, जिनके पास 1 हज़ार करोड़ या फिर उससे अधिक की संपत्ति है।

    एजेंसी ने यही सर्वे मुंबई में भी किया था, जहां 1 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले कुल 233 लोगों को सम्मिलित किया गया, वहीं बेंगलुरु में यह संख्या 69 रही थी।

    दिल्लीवासियों में एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर 37,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नंबर एक पर हैं। वहीं आयशार मोटर के विक्रम लाल 37,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 31,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ रोशनी नाडर तीसरे नंबर पर हैं। भारती एयरटेल के सुनील मित्तल 22,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर हैं।

    डीएलएफ़ के राजीव सिंह 21,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इसी तरह से किरण नडार 20,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठवें, आनंद बरमन 19,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सातवें, राजन भारती मित्तल 13,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आठवें, राकेश भारती मित्तल 13,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नवें व 12,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ राहुल भाटिया दसवें स्थान पर हैं।

    सर्वे के अनुसार टॉप 10 में 2 महिलाएं व कुल 163 लोगों की लिस्ट में 29 महिलाओं ने जगह बनाई है।

    इसी एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018 में कुल 831 भारतीयों के पास 1,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की संपत्ति है। वर्ष 2017 की तुलना में 214 भारतियों ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज़ करवाया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *