Mon. Dec 23rd, 2024
    पुलिस

    नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)| दिल्ली (Delhi) में एक अपराधी और उसके सहयोगी की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

    पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अपराधी पर 41 मामले दर्ज हैं।

    घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में हुई। मरने वालों की पहचान खुरवेश और कांची के रूप में की गई है।

    पुलिस ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हत्या की गई हो, लेकिन पुलिस ने गैंग वॉर से भी इनकार नहीं किया है।

    पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) अतुल ठाकुर ने कहा, “नंद नगरी रेडलाइट के पास की एक घटना के बारे में दोपहर 12.12 बजे पीसीआर को एक कॉल आई। दोनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *