Sun. Nov 24th, 2024
    शिखर धवन

    शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लगभग तीन सप्ताह तक अंगूठे पर फ्रैक्चर होने के बाहर बैठना पड़ रहा है, लेकिन टीम प्रबंधन उनके फिट होने का इंतजार कर रही है कि वह जल्दी से इससे उभरे और एक आईसीसी विश्वकप 2019 में एक जोरदार वापसी करे।

    केएल राहुल (KL Rahul) ने शिखर धवन के ना होने पर पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी और इस मैच में दोनो खिलाड़ियो के बीच एक रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी भी हुई थी।

    केएल राहुल

    लेकिन जब आप विश्वकप विजेता दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) से पूछते है, तो उनका कहना है कि एक चोटिल खिलाड़ी का टीम में वापस आना मुश्किल हो जाता है क्योंकि चीजे रणनीति के हिसाब से नही चल पाती। वेंगसरकर ने कहा जहां तक मैं जानता हूं, मैं अपने निजी अनुभव से कहा रहा हूं।

    उन्होने इंडिया टुडे के हवाले से कहा,

    ” यह कहना बहुत मुश्किल है कि यह सही कदम था। 1983 में मैं चोटिल हुआ था और उस समय में अच्छा खेल रहा था। जब तक मैं अपनी चोट से उभर ही पाया था, भारत फाइनल में पहुंच चुका था और वह विजेता टीम के साथ खेल रहे थे। और मैं नही जानता की धवन कितनी जल्दी इससे उभर पाएंगे।”

    वेंगसरकर को 1983 के विश्व कप फाइनल के लिए अपना स्थान वापस नहीं पाने का सदा अफसोस रहेगा।

    मुंबई का बल्लेबाजी स्टार ग्रुप स्टेज में चोटिल हो गया था जब मैलकम मार्शल ने उनके हाथ पर गेंद मार दी थी और वह सेमीफाइनल के समय इससे उभर पाए थे। लेकिन उस समय तक भारत ने कई ऑलराउंडरों के माध्यम से जीत का फॉर्मूला ढूंढ लिया था और टूर्नामेंट के अंत तक सामान्य टीम के साथ बने रहे।

    क्या नेट से दूर रहने के बाद धवन अपना स्पर्श वापस पा सकते हैं या नहीं, उनके फ्रैक्चर वाले अंगूठे को भी देखा जा सकता है।

    शिखर धवन की जगह अंजिंक्य रहाणे को लाना चाहिए: दिलीप वेंगसरकर 

    भारत के पास इस समय 14 सदस्यो की टीम है जिसमें सबसे बड़ी चिंता यह है कि टीम के पास एक मजबूत मध्यक्रम नही है। पाकिस्तान के खिलाफ मध्य क्रम में खेलने वाले विजय शंकर ने गेंद के साथ अपनी भूमिका निभाई, लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी साख साबित करने में नाकाम रहे।

    वेंगसरकर ने कहा,

    “धवन का प्रतिस्थापन ऋषभ पंत कैसे हो सकते है? यह चयन समिति के बारे में मुझे चकित करता है। यह 50 ओवर का प्रारूप है और आपको किसी ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो 50 ओवर बल्लेबाजी कर सके इसलिए मेरे दिमाग में अजिंक्य रहाणे का नाम है। रहाणे इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे है और हमें उन्हें चुनना चाहिए।”

    लेकिन एमएसके प्रसाद वाली चयन समीति ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया है और अगर शिखर धवन फिट नही होते तो वह उनकी जगह लेंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *