Sun. Jan 19th, 2025
    केएल राहुल

    भारत ने 16 जून को पाकिस्तान (pakistan) के खिलाफ एक बार फिर अपनी मजबूत बल्लेबाजी को दर्शाया, जब केएल राहुल (KL Rahul) शिखर धवन (shikhar dhawan) की जगह ओपनिंग करने आए और रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की।

    दाएं हाथ के बल्लेबाज की यह विश्वकप में पहले अर्धशतक था, वही दूसरे छोर पर खेल रहे रोहित शर्मा ने भी 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। राहुल का आउट होना निराशाजनक था लेकिन इसने कप्तान विराट कोहली के लिए एक बड़े मैच में ओपनिंग की गुत्थी सुलझा दी थी।

    राहुल को विश्वकप की टीम में एक रिजर्व ओपनर के रुप में जगह मिली थी। लेकिन अभ्यास मैच में उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार शतक जड़ा था और तब से टीम प्रबंधन ने नंबर चार पर उनका स्थान पक्का कर दिया था। कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज के लिए अबतक मिल जुलाकर नंबर चार पर बल्लेबाजी करना ठीक रहा है और उन्होने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 26 रन बनाए थे।

    केएल राहुल

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में वह नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए थे क्योंकि उनकी जगह हार्दिक पांड्या को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था। पाकिस्तान के बाद उन्हे अपने आदर्श स्थान ओपनिंग में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होने मौके को बेकार नही जाने दिया औऱ टीम के लिए एक महत्वपूर्ण शतक बनाया था। हालांकि, पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर राहुल के प्रदर्शन से अभी भी आश्वस्त नही है। उनके मुताबिक, राहुल बहुत प्रभावशाली है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होने कुछ “मुर्ख शॉर्ट” लगाए थे।

    उनके पास बहुत क्षमता है

    63 वर्षीय ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा,

    ” केएल राहुल कें अंदर बहुत क्षमता है लेकिन वह बड़ा स्कोर नही कर पा रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ उनका शतक आ सकता था लेकिन वह अपना विकेट आसानी से गंवा बैठे। उन्होंने कुछ बेवकूफी भरे शॉट्स खेले, जिनकी मैं किसी को सलाह नहीं दूंगा।”

    राहुल ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों खेलों में काफी वादों के बाद नरम बर्खास्तगी दिखाई और इससे कर्नल ’प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि राहुल सीधे स्कोर कर सकते हैं और रन ले सकते हैं;

    “उसके शस्त्रागार में बहुत सारे शॉट हैं और 150-170 स्कोर करने के लिए पर्याप्त है जो कि नहीं हो रहा है। उन्हें रन के लिए भूखा होना चाहिए।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *