Sun. Jan 19th, 2025
    Dalip Tahil

    नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ हो या बालासाहेब ठाकरे पर बनी ‘ठाकरे’ या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मों के बाद इन दिनों फिल्मकार राजनेताओं की जिंदगी की किताबें खंगालकर उन्हें पर्दे पर पेश कर रहे हैं।

    इन राजनीतिक बायोपिक्स में कई कलाकारों को राजनीतिक गलियारों की महत्वपूर्ण शख्सियतों का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, लेकिन दिलीप ताहिल (Dalip Tahil) शायद एकमात्र ऐसे कलाकार हैं जिन्हें ऐसी ही एक महत्वपूर्ण शख्सियत को एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार पर्दे पर जीने का मौका मिला है।

    राजनीतिक हस्तियों पर बायोपिक बनने के इस ट्रेंड के बारे में दिलीप ताहिल का कहना है कि दर्शक भी ऐसे किरदारों को देखना पसंद करते हैं, क्योंकि इन मशहूर शख्सियतों के जीवन के पहलुओं के बारे में वे पहले से ही जानते हैं और इसलिए ऐसी फिल्में उन्हें आकर्षित करती हैं।

    दलीप ‘भाग मिल्खा भाग’ (2013, फिल्म), ‘संविधान’ (2013, वेबसीरीज) और ‘भाई व्यक्ति की वल्ली’ (2019, मराठी फिल्म) में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की भूमिका निभा चुके हैं।

    राजनीति और फिल्मी दुनिया के इस मेल के बारे में क्या सोचते हैं, इस सवाल पर दलीप ने आईएएनएस से एक साक्षात्कार में कहा, “बायोपिक मजेदार होती हैं, क्योंकि इनमें किसी भी क्षेत्र की महत्वपूर्ण और रुचिकर हस्ती की पहले से ही लिखी कहानी होती है और ऐसी भूमिकाएं निभाना हमेशा रोमांचक होता है। दर्शक भी ऐसे किरदारों को देखना पसंद करते हैं, क्योंकि उनके जीवन की कहानी के साथ जुड़ी रोचकता को वे पहले से ही महसूस करते हैं। वहीं, फिल्मकार भी ऐसी शख्सियतों की कहानियां पेश करना चाहते हैं, जिनका जीवन अभूतपूर्व रहा हो – चाहे अच्छा हो या बुरा।”

    ‘कयामत से कयामत तक’, ‘राम लखन’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा’ और ‘रॉ’ जैसी हिट फिल्मों सहित 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके जाने-माने अभिनेता दिलीप ताहिल इन दिनों हॉटस्टार की मशहूर वेबसीरीज ‘हॉस्टेजिज’ में भी एक राजनीतिक किरदार ही निभा रहे हैं, हालांकि उनका यह किरदार काल्पनिक है। इसमें वह एक मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं, जिनका ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर को ऑपरेशन के दौरान उनकी हत्या करने के लिए मजबूर किया जाता है।

    बॉलीवुड के अलावा वह हॉलीवुड फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। इसके अलावा टेलीविजन पर उनके ‘टीपू सुल्तान’, ‘बेहद’ और ‘बुनियाद’ जैसे कई धारावाहिक भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। लेकिन बेहद कम ही लोग जानते हैं कि अभिनय के अलावा गायन भी उनका शौक रहा है और अपने इसी शौक को आगे बढ़ाते हुए वे कई म्यूजिकल्स में भी काम कर चुके हैं।

    म्यूजिकल्स में काम करने के साथ ही हाल ही में उन्होंने एक बैंड के साथ लाइव शो भी पेश किया था। खुद उन्हें क्या ज्यादा पसंद है, अभिनय या गायन, इस सवाल पर दलीप ने कहा, “दोनों, ये दोनों ही मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा हैं। ये दोनों ही मुझसे जुड़े हुए हैं या कहें कि मैं इन दोनों पहलुओं से जुड़ा हूं। बतौर कलाकार मेरे लिए दोनों में कोई फर्क नहीं है और मैं अभिनय और गाने दोनों को ही समान रूप से पसंद करता हूं। मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि एक कलाकार होने के नाते मैं अभिनय भी कर सकता हूं और गा भी सकता हूं।”

    दलीप आगे भी कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं। फिलहाल वह, करण जौहर के धर्माटिक प्रोडक्शन्स के तहत बन रही नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘गिल्टी’ की शूटिंग कर रहे हैं।

    इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ ‘मिशन मंगल’ में एक नकारात्मक किरदार में और कुणाल कोहली के साथ ‘राम-युग’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें वह विश्वामित्र की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वह एक अन्य बेहद रोमांचक प्रोजेक्ट ‘तुलसीदास जूनियर’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसके निर्माता आशुतोष गोवारिकर और निर्देशक मृदुल हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *