Tue. Dec 24th, 2024
    Jagran Film Festival

    मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)| फिल्मकार फराह खान, केतन मेहता, निखिल आडवाणी, अभिनेत्री दिया मिर्जा और ‘बाहुबली’ फेम प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा आगामी जागरण फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण के जज होंगे।

    केतन मेहता, फराह खान और यारलागड्डा द्वारा सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म्स अवॉर्ड श्रेणी की समीक्षा की जाएगी। दूसरी ओर निखिल आडवाणी, अभिनेत्री दिया मिर्जा और लेखक-निर्देशक समीर सक्सेना, बेस्ट शॉर्ट फिल्म्स अवॉर्ड के विजेता को चुनने के लिए शॉर्ट फिल्मों की समीक्षा करेंगे।

    Dia Mirza

    इन दोनों श्रेणियों का एकमात्र उद्देश्य निर्देशकों और फिल्म निर्माताओं के बेहतरीन काम की पहचान करना और उनकी सराहना करना है जिनके पास फीचर और शॉर्ट फिल्म के प्रारूप में दर्शकों को बताने के लिए अच्छी कहानियां हैं।

    जागरण प्रकाशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत राठौड़ ने एक बयान में कहा, “हम एक शानदार ज्यूरी का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं जिन्हें कई में से किसी एक श्रेष्ठ को चुनने का महत्वपूर्ण काम करना है।”

    समारोह की शुरुआत 18 जुलाई को होगी और यह कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, लुधियाना, देहरादून, इंदौर और भोपाल जैसे विभिन्न शहरों से होता हुआ 29 सितम्बर को मुंबई में समाप्त होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *