Thu. Jan 23rd, 2025
    'दिया और बाती हम' फेम अनस राशिद ने अपनी बेटी आयत के साथ किया फैंस को चाँद मुबारक

    टीवी के मशहूर और पाथब्रेकिंग शो ‘दिया और बाती हम’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता अनस राशिद इन दिनों छोटे परदे से दूर हैं। वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और आज ईद के मौके पर, सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को चाँद मुबारक की शुभकामनाएं दी। उनके पोस्ट में मुख्य आकृषण थी उनकी बेटी आयत।

    इस तस्वीर में दोनों बाप-बेटी बहुत क्यूट लग रहे थे और अनस ने बहुत ख़ूबसूरती से तस्वीर को कैप्शन दिया है। अनस और उनकी पत्नी हीना ने 11 फरवरी को अपनी बेटी आयत का इस दुनिया में स्वागत किया था। अभिनेता अपनी बेटी के आने से बहुत खुश हैं और उनका सोशल मीडिया उनकी पत्नी और बेटी की ही तस्वीरो से भरा हुआ है।

    ANAS

    कुछ समय पहले, टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए, अभिनेता ने कहा था-“मैं चांद के ऊपर हूं और यह अहसास  बहुत अद्भुत है। इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। यह मेरे जीवन का इतना कीमती समय है और मैं केवल इन खूबसूरत पलों को बिताने के बारे में सोच रहा हूं। मैं लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा था और यह आखिरकार आ गया है, मैं बहुत खुश हूं।”

    अनस ने सितंबर 2017 में हीना इकबाल के साथ अरेंज मैरिज की थी। हीना टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं, वह चंडीगढ़ की कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हैं।

    ANAS-HEENA

    अप्रैल 2017 में इस जोड़े की सगाई हुई और हीना अभिनेता से 14 साल छोटी हैं। अपनी शादी के बाद, अनस छोटे पर्दे से गायब ही हो गए हैं।

    इस दौरान, टीवी शो ‘दिया और बाती हम’ में अनस ने एक हलवाई का किरदार निभाया था जो खुद तो पांचवी पास होता है लेकिन समाज से लड़ते हुए अपनी पत्नी संध्या को आइपीएस ऑफिसर बनाता है। शो में संध्या का किरदार मशहूर अभिनेत्री दीपिका सिंह ने निभाया था जो इन दिनों एकता कपूर के शो ‘कवच 2’ में नज़र आती हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *