उभरते हुए भारतीय बॉक्सिंग स्टार दिनेश डागर ने 38वें अंतरराष्ट्रीय जीबी टूर्नामेंट में एक शानदार शुरूआत की है। इस टूर्नामेंट में उन्होने 2012 के लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एवल्डास पेत्राउस्कास को 3-2 से मात दी है। इसी के साथ उन्होने फिनलैंड के हेलसिंकी में चल रहे इस टूर्नामेंट में के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस मैच में अपना लचीलापन और दृढ़ संकल्प के दिखाते हुए दूसरे राउंड में बहतरीन वापसी कर एक बड़ी जीत हासिल की।
Indian boxer Dinesh Dagar, 69kg upstaged former Olympic bronze-medallist Evaldas Petrauskas to enter quarterfinals of 38th International GeeBee Tournament in Helsinki, Finland.
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 8, 2019
पेत्राउस्कास के पास इससे पहले कई बड़े खिताब है जिसमें- यूथ ओलंपिक गोल्ड, यूथ विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर और यूरोपयिन चैंपियनशिप में कांंस्य पदक अपने नाम कर रखा है। तो यह दिनेश डागर के लिए एक अच्छा आत्मविश्वास करने पैदा करने वाली जीत होगी। भारत के इस युवा बॉक्सर ने इंडियन ओपन में रजत पदक जीतने के बाद भी अपना शानादार प्रदर्शन जारी रखा है।
हालांकि, भारत को 38वें अंतरराष्ट्रीय जीबी टूर्नामेंट के शुरुआती दिन एक अच्छी शरुआत नही मिली है, और इंग्लैंड के ल्यूक मैकोर्मैक ने 64 किग्रा मुकाबले में अंकित खटाना को 0-5 से मात दी है।
इस टूर्नामेंट में 15 देशो के 100 मुक्केबाज ने भाग लिया है।