विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, जिन्हे आगामी विश्वकप के लिए सोमवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है उन्होने कहा टीम का हिस्सा होना एक सपने के सच होने जैसा है।
उन्होने कहा, ” मैं बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए एक सपने जैसा ही की मैं एक लंबे समय के बाद विश्वकप टीम का हिस्सा हूं।”
उन्होने केकेआर.इन को कहा, ” एक टीम के रूप में, हमनें अब तक कई विशेष चीजे की है और मैं भी उस यात्रा से गुजरा हूं और मैं वास्तव में इस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं।”
सोमवार को विश्वकप की टीम में कार्तिक को 12 साल बाद जगह मिली है, इसके बाद अब कार्तिक और पंत को लेकर चले आ रही बहस भी खत्म हो गई है।
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता के अनुसार, दूसरा विकेटकीपर इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले मार्की इवेंट के लिए विवाद की एकमात्र हड्डी था और 33 वर्षीय कार्तिक के 91 एकदिवसीय मैचों के अनुभव ने उन्हें 21 वर्षीय पंत से बढ़त दिलाई।
पूरी सूचि निम्न हैं:
- विराट कोहली (कप्तान)
- रोहित शर्मा (उप-कप्तान)
- शिखर धवन
- के एल राहुल
- विजय शंकर
- महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर)
- केदार जाधव
- दिनेश कार्तिक
- युजवेंद्र चहल
- कुलदीप यादव
- भुवनेश्वर कुमार
- जसप्रीत बुमराह
- हार्दिक पांड्या
- रविन्द्र जड़ेजा
- मोहम्मद शमी