Tue. Nov 5th, 2024
    रसल, नीतिश राणा

    दिनेश कार्तिक की अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने बुधवार को कोलकाता के इर्डन गार्डन्स में किंग्स इलवेन पंजाब की टीम को 28 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अंक तालिका में 2 अंको का फायदा हुआ और अब उनकी टीम शीर्ष पर आ गई है। कार्तिक, जो टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश है, उन्होने कल के मैच के बाद रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसल और नितीश राणा की जमकर प्रशंसा की।

    केकेआर की इस तिकड़ी ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 218/4 तक पहुंचाया। क्रिस लिन (10) औऱ सुनील नारायण (24) के आउट होने के बाद कोलकाता के पारी में रनो का उबाल आने लगा क्योकि मैच में उथप्पा और राणा ने अर्धशतक लगाया, जिसकी वजह से टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। उथप्पा ने अपनी पारी में 50 गेंदो का सामना करते हुए 67 रन की पारी खेली थी जिसमें चार चौके औऱ दो छक्के शामिल थे। वही दूसरी ओर राणा जिन्होने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से स्कोर को तेजी से बढ़ाया उन्होने 34 गेंदो में 63 रन की पारी खेली जिसमें दो चौके और 7 छक्के शामिल थे।

    यह राणा का टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक था उन्होने इससे पहले ओपनर मैच में एसआरएच के खिलाफ 47 गेंदो में 68 रन की पारी खेली थी। बाए हाथ के इस बल्लबाज ने कल अपने चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करके ऋषभ पंत को पछाड़कर ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया है। हालांकि, एक बार फिर वह रसल थे जिन्होनें इर्डन गार्डन्स में आतिशी पारी के साथ सुर्खिया बटौरी।

    वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने 17 गेंदो में 48 रन की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे। बल्लेबाजी में योगदान देने के साथ रसल ने गेंदबाजी में किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल और सरफराज खान को भी आउट किया।

    पोस्ट मैच समारोह में कार्तिक ने कहा, ” यह निश्चित रुप से हमारे लिए टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत है। जिस प्रकार नीतिश ने खेला वह सुंदर था। श्रेय रॉबिन को भी दिया जाता है क्योकि वह पारी को शुरु से खेलते आए थे। निश्चित रुप से आखिरी में रसल ने भी पारी को एक अच्छे तरीके से खत्म किया। यह स्पष्ट था जब सुनील इंजरी से उभर जाएंगे तो वह टॉप पर बल्लेबाजी करेगें।”

    अपने तीसरे मुकाबले में कोलकाता की टीम अब शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम से फिरोजशाह कोटला मैदान में भिड़ेगी।

    कोलकाता और पंजाब के मैच की हाईलाइट आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *