माना जा रहा था कि चाइनामैन कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव विश्वकप अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे लेकिन आईपीएल में उनके मौजूदा प्रदर्शन से ऐसा बिलकुल भी नही लगता है क्योंकी वह इस समय अपने करियर की एक खराब फॉर्म से जूझ रहे है। खराब फॉर्म के चलते उन्हे रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेइंग-11 में जगह नही दी गई थी।
कलाई वाले इस स्पिनर ने इस आईपीएल में खेले अबतक 9 मैचो में केवल 4 विकेट चटकाए है। जिसमें उनका इकोनोमी रेट 8.66 का रहा है और 10वें मैच में उनके प्रतिस्थापन में कैसी करियप्पा को कल टीम में जगह दी गई थी। लेकिन उन्होने कुलदीप यादव से भी खराब आकड़े दर्ज किए और 2 ओवर में 34 रन दिए।
जब प्लेइंग-11 में कुलदीप की अनुपस्थिती के बारे में पूछा गया, तो दिनेश कार्तिक ने साफ बताया कि उन्हे खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर रखा गया है।
कार्तिक ने कहा, ” कुलदीप का साथ फॉर्म का मुद्दा है वह पिछले मैचो में अच्छा नही कर पाए है। हम उन्हे ब्रेक देना चाहते है कि वह एक तरोताजा वापसी करे।”
हालांकि, कुलदीप के खराब फॉर्म के बावजूद, केकेआर के स्पिनरो ने कल हैदराबाद के खिलाफ 9 ओवर में 106 रन दिए।
कार्तिक ने कहा, ” इस टूर्नामेंट में अबतक हमारी गेंदबाजी ठीक नही रही है। जबकि हमारे फिल्डर्स को भी अपने में बहुत सुधार करने की जरुरत है।”
उन्होने आगे कहा, ” मुझे लगता है इस विकेट पर 160 रन का स्कोर एक आसान स्कोर था। मुझे लगता है वार्नर और बेयरस्टो ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमारी फिल्डिंग से हमें भारी नुकसान हुआ। और जब पृथ्वी राज ने बेयरस्टो की कैच ड्रॉप की उसके बाद वह नही रुके। बाद में बबेयरस्टो का विकेट लेकर हमें नए खिलाड़ी पृथ्वी राज के लिए अच्छा लगा। हम इस खेल से पूरी तरह बाहर दिखे।”