दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को भारतीय टीम को दूसरा वनडे मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 299 रनो के लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है और सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे मैच शुक्रवार 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 14 गेंदो में 25 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें दो चौके शामिल थे, उन्होने पांचवे विकेट के लिए धोनी के साथ 56 रन की पारी खेली थी।
जीत के बाद, कुछ खिलाड़ी जो अभी खेलते है और कुछ पूर्व खिलाड़ियो ने दिनेश कार्तिक की इस योगदान की सराहना की और उनको कार्तिक की यह भूमिका बहुत पसंद आयी। टीममेट आर.अश्विन ने भी दिनेश कार्तिक की जमकर प्रशंसा की और कहा, ‘वह विश्व के बेस्ट फिनिशरो में से एक है।’
भारतीय टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की थी। हालांकि उसके बाद वनडे सीरीज के शुरूआती मैच में टीम को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद दूसरे वनडे मैच में सीरीज को जीवित रखने के लिए एडिलेड मे 6 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज की।
सीरीज बराबरी करने वाले एडिलेड मैच में, कोहली के खिलाड़ियो मैदान में बहतरीन प्रदर्शन किया। मेन इन ब्लू ने इस बड़े स्कोर को चार गेंद शेष रहते चेज कर लिया था।
कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में अपने करियर का 39वां शतक बनाया और टीम को बड़े स्कोर तक लेकर गए। हालांकि, उसके बाद बचे कुचे मैच को धोनी और कार्तिक नें मेजबान टीम से छीन लिया।
धोनी के अर्धशतक के अलावा, कार्तिक ने पिच पर महत्वपूर्ण 25 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें विश्व भर से अपने इश योगदान के लिए प्रशंसा मिली। उनके तमिलनाडु के टीममेट आर.अश्विन उनकी इस फनिशिंग पारी से बहुत खुश थे। 32 साल के आर. अश्विन ने ट्विटर का इस्तमाल करते हुए कहा, ” पिछले 18 महीनों में दिनेश कार्तिक की कुछ बल्लेबाजी संख्याओं से गुजरना और यह देखकर आश्चर्य नहीं कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक बन गया है। डीके का यह संस्करण वह सब है जो वह कभी बनना चाहता था, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। ”
Just going through some batting numbers of @DineshKarthik over the last 18 months and its not surprising to see that he has become one of the best finishers in the world right now. This version of DK is all that he ever wanted to be, I am very happy for him. 👏#INDvsAUS
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 16, 2019
कार्तिक ने इस प्रशंसा के बाद ट्विट किए और कहा, ” थैंक्यू अश्विन”
Thanks soo much Ashley 🙏💪❤️
— DK (@DineshKarthik) January 16, 2019