Thu. Jan 9th, 2025
    digvijay singh pragya thakur

    मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कोई प्रतिक्रिया देने से शुक्रवार को इंकार कर दिया।

    सिंह से यहां संवाददाताओं ने प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी पर कोई टिप्पणी नहीं करते। उन्होंने हेमंत करकरे की शहादत को देश के लिए गर्व बताते हुए कहा, “वह (हेमंत करकरे) ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाई थी। देश के लिए शहादत देने वालों पर किसी को भी टिप्पणी नहीं करना चाहिए।”

    भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रहे शहीद हेमंत करकरे पर मालेगांव विस्फोट के आरोप में गिरफ्तारी के दौरान प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। प्रज्ञा ने कहा है उन्होंने करकरे को श्राप दिया था, और करकरे आतंकी हमले में 26 नवंबर, 2008 को शहीद हो गए थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *