Sat. Nov 23rd, 2024
    विश्व सरकार सम्मलेन मोदी

    भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो करीब 20 सालो में विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में शामिल होंगे।

    इससे पहले साल 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एच.डी.देवेगौड़ा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था। स्विट्जरलैंड की आल्पस पहाड़ियों के बीच छोटे सा खूबसूरत शहर दावोस इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।

    दावोस में होने वाले विश्व आर्थिक मंच में करीब 100 से अधिक भारतीय कारोबारी शामिल होंगे। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम है जो कि 22 जनवरी 2018 से शुरू होगा। इससे पहले जब नरेन्द्र मोदी साल 2007 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब चीन में विश्व आर्थिक मंच के क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे।

    बॉलीवुड अभिनेता, कारोबारी व राजनेता करेंगे शिरकत

    अगले साल जनवरी में होने वाली इस बैठक में भारतीय मूल के सैकड़ों कारोबारी, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व राजनेता भी शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान व फिल्म निर्देशक करण जौहर इसमें शिरकत करेंगे।

    अगर भारतीय मंत्रियों की बात करे तो वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्री पीयूष गोयल, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान महत्वपूर्ण नाम है जो विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में शामिल हो सकते है।

    इसके अलावा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन व आईएमएफ के प्रमुख क्रिस्टीन लैगार्डे भी शामिल होंगे। साथ ही कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी विश्व आर्थिक मंच में शिरकत करेंगे।

    जानकारी के अनुसार अगर प्रधानमंत्री दावोस में जाएंगे तो 23 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच के एक पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे। जिसमें दुनिया भर के दिग्गज लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी यहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

    इस सम्मेलन में भारत का प्रभुत्व अधिक रूप से देखने को मिलेगा। वहीं इस बार विश्व आर्थिक मंच की बैठक का प्रमुख एजेंडा राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं व इनके व्यावहारिक समाधानों को खोजना रहेगा।