Mon. Dec 23rd, 2024
    विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका सीरीज हार

    दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हुई भारतीय टीम की वर्तमान स्थिति से सभी अच्छी तरह से परिचित हैं। खराब बल्लेबाज़ी का भारी खामियाज़ा भुगत रही भारतीय टीम सीरीज़ हार के बाद सवालों के दायरे में खड़ी है। एक तरफ जहां पूरी टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इस आलोचना का काफी बड़ा प्रतिशत टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के हिस्से आया है।

    सफाइयों, बयानों और शंकाओं के इस सिलसिले में नया नाम जुड़ा है पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ का, जिन्होंने कोहली के लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी संभालने का सही विकल्प होने और दबाव में उनके खेलने की काबिलियत पर आशंका जताई है।

    स्मिथ सोचते हैं कि कोहली उग्र स्वभाव के साथ मैदान में अपने खेल को सुधार सकते हैं मगर उनके ऐसे स्वभाव से उनके आस पास मौजूद लोगों पर कैसा प्रभाव पड़ता है, इस बात का उन्हें ख्याल रखना चाहिए। ऐसा व्यवहार एक कप्तान की गरिमा के लिया उचित नहीं है।

    ग्रीम स्मिथ ने यह कहते हुए कोहली द्वारा मैदान पर किये जाने वाले व्यवहार पर चिंता जताई, “हम जानते है कि कोहली एक उम्दा खिलाड़ी हैं और उग्र होने से उन्हें मैदान पर फायदा मिलता है, मगर कभी कभी आपको अपने आस पास के माहौल का ख्याल रखना ज़रूरी हो जाता है, ख़ासतौर पर तब जब आपकी गतिविधियां लोगो पर एक नकारात्मक प्रभाव छोड़ने की शक्ति रखती हों।”

    भारतीय कप्तान की क्षमताओं पर इस तरह से शक जताने वाले लोगों में ग्रीम स्मिथ भी शामिल हो गए हैं, हालांकि उनकी बात रखने का तरीका काफी सकारात्मक और स्वस्थ है। वे चाहते हैं कि कोहली अपनी ऊर्जा को सही दिशा दें ताकि आने वाले समय में सभी को उनके खेल में बेहतर बदलाव दिखाई दे।