Mon. Dec 23rd, 2024
    दबंग 3: सामने आया सोनाक्षी सिन्हा का पहला लुक, गुलाबी साड़ी में छाया रज्जो का जादू

    अगर ये कहा जाये कि सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, तो गलत नहीं होगा। जबकि दर्शक अभी भी उनकी फिल्म ‘कलंक’ के लुक से उभरे भी नहीं थे कि उनकी दूसरी फिल्म “दबंग 3” से उनके किरदार रज्जो पांडेय का पहला लुक भी बाहर आ गया है।

    उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपना ये लुक साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा-“रज्जो वापस आ गयी है। दबंग से दबंग 3 तक, ये घर वापसी है। मेरे लिए शूट का पहला दिन, मुझे शुभकामनाएं दीजिये। दबंग गर्ल।”

    https://www.instagram.com/p/Bv0ooDhg84J/?utm_source=ig_web_copy_link

    अपने पहले लुक में, सोनाक्षी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। गुलाबी रंग की साड़ी और मशहूर रज्जो ब्लाउज के साथ, उनका शर्मीला अंदाज़ वापसी कर रहा है। तस्वीर में उन्होंने बालों में फूल और कानों में झुमके भी पहने है।

    प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी रही फिल्म की शूटिंग अप्रैल के पहले दिन से ही शुरू हो गयी थी। सलमान खान ने खुद अपने भाई और फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान के साथ इंदौर जाते वक़्त एक विडियो के जरिये सूचना दी। फिल्म से सलमान, चुलबुल पांडेय के किरदार में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में वह महेश्वर के पुलिसवाले की भूमिका निभाएंगे जिसमे दिलचस्प बात ये है कि उनके दिवंगत दादा अब्दुल रशीद खान भी अपने ज़माने में इस क्षेत्र के कानून की रक्षा करते थे।

    https://www.instagram.com/p/Bvy54ziAyZR/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BvtFMmAFLuF/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्म में विलन के किरदार के लिए कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप को चुना गया है और फिल्म में सोनाक्षी के अलावा, एक और मुख्य महिला-पात्र होगी जो चुलबुल के अतीत का हिस्सा होगी। फिल्म इस साल दिसम्बर में रिलीज़ होगी।

    इस दौरान, सोनाक्षी जल्द अभिषेक वर्मन की पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘कलंक’ में सत्या चौधरी के किरदार में नज़र आने वाली हैं। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर,आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे। करण जौहर निर्मित फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *